: विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 698 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त की है।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन
और ₹300 नगद भी बरामद किया है। जब्त की गई सामग्री की
कुल कीमत 3 लाख 14 हजार 837 बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में नशीली कैप्सूल लेकर बिलासपुर से घुटकू की ओर जा रहा है। इस पर थाना कोनी की टीम ने घुटकू मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी आरिफ़ मोहम्मद को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 698 प्रतिबंधित कैप्सूल मिले।

आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर दवा दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध मिशन मोड में अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के नेटवर्क तक पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आरोपियों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा SP-Collector कॉन्फ्रेंस में पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त और आक्रामक अभियान चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।