:रमेश गुप्ता:
रायपुर: जेल विभाग ने भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए छह जेल कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत की गई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार,
1️⃣ केंद्रीय जेल रायपुर में विचाराधीन बंदी राजा बैझड के वायरल वीडियो प्रकरण में जेल प्रहरी विपिन खलखो और राधे लाल खूंटे को सेवा से डिसमिस कर दिया गया है।
2️⃣ वहीं अंबिकापुर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल कर्मी नीलेश केरकेट्टा, लोकेश टोप्पो, ललई राम और चंद्र प्रकाश को भी भ्रष्ट आचरण के आरोपों में सेवा से बर्खास्त किया गया है।
जेल विभाग ने बताया कि इन भ्रष्ट जेल कर्मियों के साथ-साथ संलिप्त कैदियों और बंदियों के खिलाफ भी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जेलों में अनुशासन बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सख्त संदेश के रूप में की गई है।