Breaking : Major accident in up- कासगंज में बड़ा हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली तालाब में पलटी, 22 की मौत

Major accident in up- Major accident in Kasganj, trolley of devotees going to bathe in Ganga overturned in the pond, 22 died

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान

 

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि ट्राली में 54 लोग सवार थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बदायूं हाईवे पर दरियागंज के पास गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में गिर गया। इस हादसे में कुछ बच्चों की भी मौत हो गई है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगडऩे से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है।

 

ट्रैक्टर पर सवार कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की है।
हादसे में घायल लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में जारी है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से सुबह ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान के लिए निकले थे।
ट्राली में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी सवार थे। सुबह 11 बजे के आसपास हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर की कपलिंग टूट गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तालाब से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि राहत कार्य जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU