सोनभद्र. जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली इलाके में पत्थर खनन के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी का हिस्सा अचानक धंस जाने से कई मजदूरों और एक कंप्रेसर ऑपरेटर के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है।घटना के बाद खदान क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसडीएम और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार हालात गंभीर बने हुए हैं और दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।
ओबरा क्षेत्र में पत्थर खदान धंसने से बड़ा हादसा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

15
Nov