Major accident averted: BSP में बड़ा हादसा टला… कोल टावर की गैलरी गिरी

:रमेश गुप्ता:

भिलाई: भिलाई स्पात संयत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. यहां के कोकोवन Batry नंबर 5&6 का कोल टावर 3 की गैलरी अचानक  भरभरा कर गिया.

कोल टावर 3 की गैलरी 25 मीटर ऊंचाई से गुज़रता है.भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन द्वारा E D वर्कस एवं कोकोवन मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कई बैठकों में अवगत करवाया गया था ।संयंत्र के अंदर लोहे के बने शेड एवं स्ट्रक्चरल मे जंग लग कर सड़ गया है ।

संयंत्र के सभी स्ट्रक्चरल का सस्टेनेबिलिटी टेस्टिंग करवाया जाये ।संयंत्र में सुरक्षा मे चूक होने पर लगातार दुर्घटना हो रही है ।समय रहते संयंत्र के सभी स्ट्रक्चरल को दुरुस्त किया जाना चाहिए ।आने वाले समय में प्लांट में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया