Mahasamund Collector : कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित हटाया जा रहा आवारा पशुओं को सड़कों से
Mahasamund Collector : महासमुंद ! कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर त्वरित अमल की जा रही है। आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों में प्रारंभ कर दी गई है। बसना, सरायपाली, बागबाहरा, महासमुंद सहित नगरी निकायों में कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई संबंधित सीएमओ के नेतृत्व में की जा रही है।
ज्ञात है कि कलेक्टर ने पदभार संभालते ही सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए थे। आज उन्होंने समय सीमा की बैठक में भी उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा। जिसका असर दिखाई दे रहा है पशु मालिकों को भी समझाइश दी जा रही है और आवारा पशुओं को मुख्य सड़क से हटाया जा रहा है। साथ ही काँजी हॉउस में रखने की तैयारी भी की जा रही है।
कलेक्टर ने आज समय सीमा की बैठक मे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों के जमवाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग की जाएगी।
साथ ही नगरीय निकाय में भी नामजद ड्यूटी लगा कर पेट्रोलिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों की जिम्मेदारी तय की गयी है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सूनिश्चित करें।
Mahasamund Collector : साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। श्री लंगेह ने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो।