Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित

Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित

Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित

 

Maharashtra Government With BJP Alliance : तमाम अटकलों के बीच एक सवाल ये भी चर्चा में है कि क्या शिंदे गुट के विधायकों के अयोग्य होने पर बीजेपी गठबंधन वाली सरकार गिर जाएगी? क्या फिर से महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा शुरू होगा? क्या फिर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स देखने को मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब को जानने के लिए वर्तमान की सियासी स्थिति को जानना जरूरी हो जाता है.

Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित
Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित

https://jandhara24.com/news/153528/attack-with-sharp-weapon-in-the-meeting-of-the-society-the-motorcycle-was-also-set-on-fire/

Maharashtra Government With BJP Alliance : महाराष्ट्र विधानसभा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन मौजूद है. इसमें बीजेपी के 106 विधायक, बीजेपी के सहयोगी निर्दलीय 6 विधायक, एकनाथ शिंदे गुट के 40 विधायक, शिंदे गुट को समर्थित निर्दलीय 10 विधायक और 3 अन्य विधायक शामिल हैं. 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र

विधानसभा में बहुमत के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है. ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहरा देता है तो भी वर्तमान की बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को कोई खतरा नहीं होगा.

Chhattisgarh : कोरिया के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर यादव के द्वारा पूर्व के कार्यकारणी को भंग कर दिया गया

16 विधायकों के अयोग्य हो जाने की स्थिति में बहुमत का आंकड़ा भी कम हो जाएगा. इस स्थिति में बहुमत के लिए सिर्फ 137 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. अयोग्यता वाली स्थिति में बीजेपी के 115 विधायक और शिंदे गुट (निर्दलीय विधायकों के साथ) के 34 विधायक गठबंधन में होंगे.

इन्हें मिलाकर विधायकों की संख्या 149 हो जाएगी, जो कि बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक है. ऐसे में बीजेपी-शिंदे के गठजोड़ वाली सरकार को कोई खतरा नहीं होगा.

Maharashtra Government With BJP Alliance :

अजित पवार अगर बीजेपी के साथ आते हैं तो ये तय माना जा रहा है कि शिंदे गुट उनसे गठबंधन नहीं करेगा. शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने स्पष्ट कर दिया है कि अजित पवार या एनसीपी के साथ गठबंधन करना है

या नहीं ये तो भाजपा को तय करना है और ऐसा होता है तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी. लेकिन हमारा (शिंदे गुट) एनसीपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अजित पवार ने साफ तौर पर कहा कि एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोग्य भी घोषित हो जाते हैं, तो भी शिंदे-फडणवीस सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. उनके इस बयान के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं

कि अजित पवार एनसीपी के विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एनसीपी नेताओं के हाल के बयान भी इस ओर इशारा करते हैं कि शरद पवार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी थी कि ये गैर जरूरी मुद्दा है.

Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित
Maharashtra Government With BJP Alliance : BJP गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार क्या गिर जाएगी? आंकड़ों से समझें गणित

इसकी जगह और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दें हैं जिन्हें उठाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने पीएम की डिग्री को लेकर विपक्ष नेताओं की मांग को भी गैर वाजिब बताया था. तभी से ये कयास शुरू हो गए कि शरद पवार बीजेपी के प्रति नरम हो रहे हैं और भविष्य में उनके पाला बदलने की संभावना है.

शरद पवार ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात की ओर इशारा भी किया. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई साथ छोड़ने का व्यक्तिगत निर्णय लेता है तो यह निजी बात होगी. लेकिन पार्टी के रूप में हम भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे.

‘ ऐसे में अगर अजित पवार बीजेपी के साथ कुछ विधायकों को लेकर जाते भी हैं तो शरद पवार ये कहकर बीच से निकल सकते हैं कि ये तो उनका नीजी फैसला है. इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.

अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें तब और तेज हो गईं जब एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के नेता व राज्य में मंत्री दादा भुसे ने कहा, ‘अजित पवार कई साल से राकांपा में बेचैनी महसूस कर रहे हैं. हम सभी यह जानते हैं. कुछ भी हो सकता है.’

वहीं, खुद पर लग रहे अटकलों को लेकर अजित पवार ने कहा, ‘मैं मंत्रियों दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल और उदय सावंत की अपने बारे में टिप्पणियां पढ़ रहा हूं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझसे इतना प्यार क्यों जताया जा रहा है. हम संयुक्त रूप से एमवीए को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा संजय राउत को पूरा भरोसा है कि ठाकरे गुट वाली शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटेगा. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा है कि अगर कोई व्यक्तिगत रूप से भाजपा में शामिल होने का फैसला लेता है तो भी उनकी पार्टी भाजपा से कभी हाथ नहीं मिलाएगी.

संजय राउत ने ये भी कहा कि बीजेपी एजेंसियों के माध्यम से महा विकास अघाड़ी के सहयोगी पार्टियों और उनके नेताओं पर दबाव बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि किसी भी कीमत पर वो बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के याचिका फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और कभी भी इस मसले पर फैसला आ सकता है. ऐसे में इन विधायकों के अयोग्य होने की स्थिति में बीजेपी एनसीपी के साथ गठबंधन कर सकती है.

शिंदे गुट के शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि अगर पवार एनसीपी के विधायकों के साथ बीजेपी या शिंदे गुट में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने बल पर महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाई और न ही बना पाएगी, उसे गठबंधन में ही रहना होगा फिर चाहे सहयोगी कोई भी हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU