Narayanpur Latest News : बस्तर आईजी ने नव बस्तर फाइटर जवानों की परेड का निरीक्षण कर ली सलामी
16 वी वाहिनी सेनानी जितेंद्र शुक्ला ने बस्तर फाइटर के 236 जवानों को दिलाई कर्तव्य निष्ठा और देश सेवा की शपथ
Narayanpur Latest News : नारायणपुर – नारायणपुर जिले में स्थित 16वीं वाहिनी (भा.र.) छसबल के मुख्यालय में संचालित नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण बस्तर फाइटर जिला सुकमा का प्रशिक्षण

Narayanpur Latest News : उपरांत दीक्षांत परेड समारोह आज इकाई परिसर के परेड ग्राउंड में बस्तर आईजी पी.सुंदरराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ । दीक्षांत परेड समारोह में जिला सुकमा के 236
बस्तर फाईटर नव आरक्षको ने परेड का निरीक्षण बस्तर आईजी पी.सुंदरराज ने किया जिसके बाद परेड की सलामी ली वही प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों
को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान 16 वी वाहिनी के सेनानी जितेंद्र शुक्ला ने नव बस्तर फाइटर आरक्षको को देश सेवा , पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने
कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलाई । वही बस्तर आईजी ने कहा कि बस्तर फाइटर के स्थानीय युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने बस्तर को नक्सल मुक्त कराने के लिए

लालयित है और बहुत जल्द ये युवा बस्तर फाइटर बस्तर को सुंदर और शांति का प्रतीक बस्तर बनाने में अहम कड़ी साबित होंगे ।