Mahanadi Cleanliness Campaign : फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे युवक

Mahanadi Cleanliness Campaign :

Mahanadi Cleanliness Campaign फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे युवक

 

Mahanadi Cleanliness Campaign धमतरी / महानदी स्वच्छता अभियान में सभी युवाओं का काफी बड़ा योगदान है। जो महानदी को बचाने के लिए दूसरे जिले से आकर यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बावजूद महानदी को बचाने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान में जुड़ कर स्वच्छता भी कर रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। इस अभियान में रुद्रा सेवा समिति का फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग आजाद युवा मंडल का विशेष योगदान है । जिसमें महानदी स्वच्छता अभियान व फिजिकल ट्रेनिंग में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं । फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए आर्मी नेवी एयरफोर्स की ट्रेनिंग लगातार देते आ रहा है ।

Rajnandgaon Breaking : बैंक के अधिकारी दर्ज कराएं मेढ़ा सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर – विधायक छन्‍नी साहू

Mahanadi Cleanliness Campaign  जो कि काफी बेरोजगार युवाओं को देश सेवा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ । जिसमें अभी अग्निवीर में 23 युवाओं का सिलेक्शन हुआ है। फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एलके साहू जोकि सेना से रिटायर्ड है। उसने बताया कि विगत 4 वर्षों से एकेडमी का संचालन किया जा रहा है। अब तक 65 युवाओ का देश सेवा कर रहे हैं।

Mahanadi Cleanliness Campaign :
Mahanadi Cleanliness Campaign : फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे युवक

बेरोजगार युवा यहां पर आकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं । प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी पिंकी पिंकी नम्रता विभा प्रियंका साक्षी शकुंतला पायल नेहा लेना नम्रता निर्जला दुर्गेश्वरी प्रीति संजय साहू संजय साहू गोपेंद्र जुम्मन माधव नितिन राजेंद्र भागवत वेद प्रकाश साहू लक्ष्मी नारायण हिना नाग कीर्तन भरत चंदन गजेंद्र वह सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल होकर स्वच्छता अभियान कर रहे हैं ।

जिसमें ग्राम पंचायत रुद्री अनीता यादव उपसरपंच प्रीतम साहू व समस्त ग्रामवासी रुद्री का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU