(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) बेजुबान बेघर पशुओं के लिए बना आशियाना मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र, देखिये Video

(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) बेघर बेजुबान पशुओं के लिए बना आशियाना मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र

(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) अंबिकापुर !  मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र बन रहा बेजुबान पशुओं के लिए वरदान दरअसल अंबिकापुर शहर के आसपास बेजुबान पशुओं व जीवों को सड़कों पर जो लोग आवारा छोड़ देते हैं इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है वही कई बेजुबान पशु जो किसी वाहन दुर्घटना में घायल है तो कोई नेत्रहीन पशुओं को उनके मालिकों के द्वारा यूं ही छोड़ दिया जाता है जिसे सत्यम द्विवेदी के द्वारा मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में लाकर सेवा की जाती है ।

(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) वही बेजुबान बेघर पशुओं का इलाज कर उनके लिए रहने का आशियाना बनाया गया है यहां पर कई ऐसे समाजसेवी सेवा भाव रखने वाले लोग आते हैं और अपनी ओर से जो भी सहयोग होता है उसे प्रदान करते हैं सत्यम द्विवेदी को इन बेजुबान पशुओं की सेवा का भाव कोरोना कॉल से आया जब देखा कि बेजुबान पशु पक्षी भूखे बिलख रहे हैं तितर-बितर हो रहे हैं तब उसके मन में आया कि क्यों ना मैं भी एक शेल्टर हाउस बनाऊं जहां इन बेजुबान पशुओं को रखकर इनकी सेवा कर सकूं इसी क्रम में लगातार सत्यम द्विवेदी व उनके अन्य साथियों के द्वारा पुनर्वास केंद्र को संचालित किया जा रहा है ।

(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) अभी वर्तमान में सत्यम द्विवेदी के पास शासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है बहरहाल एक जर्जर शासकीय भवन जिसे डिस्मेंटल कर दिया गया था !

उसे अपने पुनर्वास केंद्र के रूप मे तब्दील कर सत्यम द्विवेदी के द्वारा संचालित किया जा रहा है शहर में कहीं भी कोई बेजुबान पशुओं की दुर्घटना की खबर आती है तत्काल इनकी टीम मौके पर पहुंचकर बेजुबान पशुओं का इलाज कर उन्हें अपने शेल्टर हाउस लाकर इलाज किया जाता है !

(Mahamaya Animal Rehabilitation Center) आज हमने भी जाकर देखा वहां की हकीकत में कई ऐसे बंदर है जो घायल अवस्था में आए थे आज स्वस्थ है इलाज के बाद वही के कई ऐसे स्वान कुत्ते हैं जिन्हें या तो व लावारिस थे या तो उनके मालिक उनके बीमार होने पर घायल होने पर शेल्टर हाउस में छोड़ कर चले गए उनकी भी सेवा यहां पर की जा रही है कई ऐसे सांप है बिल्लियां है जिनकी यहां पर देखभाल की जाती है।

यहां पर इन बेजुबान पशुओं की सेवा करके बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं वहीं कहीं ना कहीं सत्यम द्विवेदी समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण भी पेश कर रहा है ताकि लोग बेजुबानों की सेवा कर अपने जीवन में पुण्य के काम में अपनी सहभागिता बनाएं !

बाईट,,,01 संतोष बिहाड़े_ समाजसेवी व भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी

बाईट,,,02 सत्यम द्विवेदी_ मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र संचालक

बाईट,,,03 मोहम्मद हसन खान_ सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद पति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU