Madhya Pradesh elections : चुनाव तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले छह अधिकारियों को नोटिस

Madhya Pradesh elections :

Madhya Pradesh elections : चुनाव बैठक में अनुपस्थित रहने पर छह अधिकारियों को नोटिस

 

Madhya Pradesh elections :  खरगोन !   मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर छह अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर  शर्मा ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक से अनुपस्थित 6 नोडल अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।


बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार ,मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू , जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल, उपसंचालक कृषि मांगीलाल चौहान, सहायक संचालक कृषि प्रकाश ठाकुर और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरुषोत्तम पाटीदार के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गई।


Madhya Pradesh elections :  उन्होंने कहा कि जिले में इस बार 85 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा।

Chhattisgarh State Legal Services Authority : तीन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से निपटे 11 लाख 78 हजार से अधिक केस, 78 प्रतिशत केस सुलझाये गये
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खरगोन के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद 2010 बैच के आई ए एस कर्मवीर शर्मा ने आज खरगोन कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है। वे इसके पूर्व अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा तथा प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम तथा पदेन अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग एवं आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश भोपाल के पद पर कार्य करने के अलावा तीन जिलों के कलेक्टर भी रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU