Lumpy Virus : लंपी वायरस ने बढ़ा दिया खतरा, सड़कों पर हो रही हैं जानवरों की मौत
Lumpy Virus : देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लुंपी वायरस के संक्रमण से सोमवार को 6 और जानवरों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 110 हो गई है।

Also read :Surajpur News : आकाशिय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत 4 घायल
Lumpy Virus : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी ने बताया कि सोमवार को श्यामपुर और हरबतपुर में दो-दो, गुजराड़ा और सहसपुर में एक-एक जानवर की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक करीब 36 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. रानीपोखरी में सबसे ज्यादा जानवरों की मौत बीमारी से हुई है,
प्रेमनगर और विकासनगर इलाकों में भी संक्रमण बढ़ रहा है. जिले में संक्रमित करीब चार हजार पशुओं में से तीन हजार पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

दुधारू पशुओं के लिए बेहद खतरनाक ढेलेदार वायरस देहरादून में अपने चरम पर है। पशुपालन विभाग के टीकाकरण और दवा वितरण की गति बेहद धीमी होने के कारण जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
स्थिति यह हो गई है कि पशुपालक अन्य पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमित पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं। ऐसे में आवारा पशुओं में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

वही बंजारावाला, मोथरोवाला, बालावाला इलाकों में संक्रमित जानवर सड़कों पर घूमते पाए गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी ने कहा कि टीकाकरण में लापरवाही नहीं बरती जा रही है.
पशु चिकित्सालयों को दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। कैंप के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लम्पी वायरस को लेकर वन विभाग भी सतर्क हो गया है.

मुख्य वन्यजीव वार्डन डॉ. समीर सिन्हा ने कॉर्बेट, राजाजी समेत सभी पार्कों, चिड़ियाघरों, अभयारण्यों और संभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही आसपास के इलाकों में इस बीमारी के फैलने पर नजर रखने को भी कहा है.