दुर्ग: वीएसके ऐप में शिक्षकों की कम हाजिरी, मात्र 16 प्रतिशत ऑनलाइन अटेंडेंस

दुर्ग। वीएसके यानी विद्या समीक्षा केंद्र ऐप के तहत शिक्षकों की हाजिरी बेहद कम है। एक तरह से ऑनलाइन अटेंडेंस को शिक्षकों ने दरकिनार कर दिया है। स्वयं के मोबाइल के उपयोग से निजता का हनन बताते हुए ज्यादातर शिक्षकों ने वीएसके ऐप डाउनलोड ही नहीं किया है।

दुर्ग जिले में 5867 शिक्षक हैं, इनमें से 3184 शिक्षकों ने ऐप डाउनलोड किया है, जबकि 2683 शिक्षक इस ऐप से दूरी बनाए हुए हैं। अगर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस की बात करें तो 7 जनवरी को मात्र 554 शिक्षकों ने ही इस ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की है। यानी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति मात्र 16 प्रतिशत है। ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन अटेंडेंस से 84 प्रतिशत शिक्षक किनारा कर रहे हैं।

ऐप पंजीयन का विवरण तथा 7 जनवरी की उपस्थिति

ब्लॉकशिक्षकपंजीयनपंजीयन नहींउपस्थिति
धमधा275616041152322
पाटन153261891477
दुर्ग1579962617155
योग586731842683554

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *