Love Jihad: सागर जिले में लव जिहाद’…भड़की हिंसा..कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़

Love Jihad

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा गांव में दो समुदायों के बीच ‘लव जिहाद’ के आरोप को लेकर भीषण हिंसा भड़क उठी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की तथा कुछ को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी है.

 

क्या हुआ था?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव की एक युवती शुक्रवार रात अपने घर से गायब हो गई. बाद में पता चला कि वह एक अन्य समुदाय के युवक के साथ भाग गई है. युवती के परिवार ने जब लड़के को ढूंढने की कोशिश की और पता चला कि वह भी लापता है, तो गुस्साए लोगों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया.

भीड़ ने गांव में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुछ घरों तथा वाहनों में आग लगा दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की शादी कुछ दिनों बाद होने वाली थी, जिसके चलते परिवार और समुदाय के लोग विशेष रूप से आक्रोशित थे.

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. एसपी, एडीशनल एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है.