Loud DJ sound : जानलेवा बना डीजे का तेज आवाज.. भारी बेस से गिरा घर का छज्जा, 5 घायल

Loud DJ sound

डीजे की तेज अवाज से बड़ा हादसा हो गया. डीजे की तेज आवाज और भारी बेस की वजह से एक घर का छज्जा गिर गया जिससे 4 बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए.

यह हादसा  बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना इलाके की है. जहां मल्हार के केवंट पारा में हिंदू नववर्ष पर रैली निकाली गई थी इस रैली में डीजे भी बजाया जा रहा था

इसी बीच टुकेश केवंट के मकान का छज्जा डीजे की तेज आवाज की वजह से भरभराकर गिर गया. जिससे छज्जा के नीचे खड़े 5 लोग दब गए घायलों को तत्काल बिलासपुर रिफर किया गया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Related News

Related News