नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष हंगामा कर रहा है.आज तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लगातार तीसरे दिन हंगामा
मंगलवार को भी विपक्षी दलों के सदस्यों के विरोध के चलते संसद की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद पूरे दिन के लिए रोक दी गई थी। आज भी सदन में पिछले दो दिनों जैसा ही माहौल देखने को मिला, जहां विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है।
लोकसभा में लगातार जारी हंगामे से आज स्पीकर ओम बिरला नाराज़ हो गए। विपक्षी सदस्यों द्वारा तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पर उन्होंने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, “यह संसद है, सड़क नहीं। सड़कों वाला आचरण यहां बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

विपक्ष की मांगें
विपक्षी दलों ने मतदाता सूची में बड़े बदलाव, महंगाई, बेरोजगारी और कृषि संकट सहित कई मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग की है। हालांकि, सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण सदन में कार्यवाही बाधित हो रही है।