Lok Sabha Monsoon Session: हंगामे के साथ शुरू हुआ मानूसन सत्र… सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

आज प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार, प्रश्नकाल के बाद ही इस मुद्दे पर चर्चा होगी. विपक्षी सांसदों के जोरदार विरोध के बीच स्पीकर बिरला ने उन्हें शांत होने की अपील की. समाजवादी पार्टी (सपा) के कई सांसद अपने आसन के पास खड़े हो गए, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सपा नेता अखिलेश यादव से अपने सदस्यों को समझाने का अनुरोध किया.

बिरला ने कहा, “आप जिस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, वह प्रश्नकाल के बाद नियमों के तहत ही होगी.” हालांकि, विपक्षी सांसदों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और लगातार हंगामा जारी रखा. इस बीच, सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई और स्पीकर को कई बार सदस्यों को अनुशासन में लाने की कोशिश करनी पड़ी। सरकार की ओर से भी विपक्ष को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *