Lok Sabha elections through EVM : ई. व्ही. एम. से लोकसभा चुनाव हुये तो भाजपा के विपक्षी पार्टियों की हार तय : गिरधर जायसवाल

Lok Sabha elections through EVM

Lok Sabha elections through EVM

 

Lok Sabha elections through EVM : शक्ति -देश के कई राज्यों में भाजपा के कड़े बिरोध के बावजूद एवँ कॉग्रेस को भरपूर जनसमर्थन के बावजूद भाजपा की सरकारें बन गई औऱ कॉग्रेस को करारी हार मिली है जिसमे कही न कही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का खेला बताया जा रहा है वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बस्तर एवँ सरगुजा में कॉग्रेस करारी

Mahua Moitra Case : महुआ मोइत्रा की जा सकती हैं सदस्यता?…जानें पूरा मामला

Lok Sabha elections through EVM : हार को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कुछ छेड़छाड़ न कि हो आप पार्टी के विधायक ने दिल्ली विधानसभा में हैकिंग का नमूना पेश किया कॉग्रेस पार्टी की भुपेश सरकार अपनी लोकप्रियता के कारण जीत के लिए आस्वस्त थे श्री जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो इस मामले को लेकर

कोहराम मचा हुआ है जहाँ भाजपा की हालत खराब होने के कारण बड़े भाजपा नेताओं की कॉग्रेस में शामिल होने की होड़ लगी थी छत्तीसगढ़ के नव मंत्री चुनाव हार गए यही हाल रहा तो लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को जितना मुश्किल हो सकता है अब केंद सरकार एवँ चुनाव आयोग से बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की जानी चाहिये

https://jandharaasian.com/big-change-in-modi-cabinet/

अन्यथा भाजपा सरकार कभी भी सरकार से नहीं हटा पाएंगे विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र सकती से कॉग्रेस उम्मीदवार डॉ चरण दास महन्त को 40 हजार मतों से जितने की उम्मीद थी लेकिन महज 12 हजार से विजयी हो पाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU