सरायपाली
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लिखित प्रराक्रम्य अधिनियम के तहत प्रस्तुत प्रकरण में आरोपी महिला होने के कारण आरोपी ने बैंक में जाकर उस प्रकरण में राजीनामा कर लिया था आरोपी की ओर से उसके पति के द्वारा लोक अदालत में उपस्थित होकर धनादेश की राशि प्रदान कर निराकरण किया गया ।
Related News
आज न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विनय कुमार साहू न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सरायपाली के न्यायालय में किया गया। जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलौदा बनाम विजया रौतिया के लिखित प्रराक्रम्य अधिनियम प्रकरण में आरोपी के पति ने न्यायालय में धनादेश की राशि 15,000/- रूपये शाखा प्रबंधक के पास जामा किया शेष राशि माह जून तक देना स्वीकार किया दोनों पक्षकारों के द्वारा आपसी राजीनामा कर सुलह समझौता कर लिया गया तथा दोनो लंबे समय के चले आ रहे विवाद को समाप्त करने के लिये साथ हंसी खुशी राजी हुए तथा आरोपी के पति के द्वारा राजीनामा कर लंबे अरसे से चल रहे प्रकरण का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया।
उक्त समझौते में आरोपी के अधिवक्ता गजानंद स्वाई परिवादी के अधिक्ता दिलीप भोई सुहलकर्ता सदस्य शशि पटेल एवं विधिक कर्मचारी राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा सुलह कराया गया।