अभनपुर। मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर एक युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की फुर्ती भरी मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा निवासी पारस कंडरा परिवार के साथ रायपुर के लिए मेमू ट्रेन से यात्रा कर रहा था। राजिम स्टेशन पर टिकट न मिलने से वह बिना टिकट सफर शुरू कर चुका था। मानिकचौरी पहुंचने पर टिकट लेने के इरादे से वह प्लेटफॉर्म पर उतरा। तभी ट्रेन अचानक चल पड़ी। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में पारस फिसल गया और नीचे गिर पड़ा। हादसे में वह बुरी तरह चोटिल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन कार्रवाई की। उन्होंने घायल पारस को संभाला और पुलिस आने से पहले ही नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। इस त्वरित सहायता ने युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। पारस मूल रूप से दुर्ग जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में नवापारा में साढ़ू के घर रहकर नौकरी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।