Live: लोकसभा में आज ‘वंदे मातरम’ पर विशेष चर्चा, PM मोदी करेंगे शुरुआत

सरकार ने स्पष्ट किया है कि विपक्ष की SIR पर बहस की मांग के बावजूद पहले ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा होगी, जिसके बाद चुनाव सुधारों पर बहस शुरू की जाएगी।

पीएम मोदी होंगे पहले वक्ता

दोपहर 12 बजे के बाद लोकसभा में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस चर्चा के लिए कुल 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जिसके कारण सदन की कार्यवाही देर रात तक चल सकती है।

राज्यसभा में इस विषय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चर्चा की अगुवाई करेंगे।

कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी संभालेंगी मोर्चा

कांग्रेस की ओर से ‘वंदे मातरम’ पर बहस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में होगी। इसके अलावा गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, विमल अकोइजम, प्रनीति शिंदे, प्रशांत पडोले, चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत भी वक्ता हो सकते हैं।

वहीं, लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हिस्सा लेंगे।

राजनीतिक टकराव के आसार

प्रधानमंत्री मोदी हाल के दिनों में कई बार कांग्रेस पर 1937 में ‘वंदे मातरम’ की कुछ पंक्तियों को हटाने को लेकर निशाना साध चुके हैं। पीएम ने इसे कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण नीति’ बताया था।
ऐसे में आज सदन में सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से तीखे हमले देखने को मिल सकते हैं।

सत्तापक्ष का अंतिम वक्ता भाजपा से

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में इस चर्चा के अंतिम वक्ता भाजपा की ओर से होंगे, जबकि दिनभर कई केंद्रीय मंत्री भी अपने विचार रखेंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *