Literacy Mission Authority Kanker : लक्ष्य से कम पंजीयन वाले पंचायतों में शीघ्र पूर्ण करे और कार्ययोजना बनाकर साक्षरता कार्यक्रम चलायें
Literacy Mission Authority Kanker : भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ग्राम पंचायत प्रभारी ,सर्वेयर एवं संकुल सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली।
उन्होने सभी पंचायत प्रभारी एवं वार्ड प्रभारियों से जिनका जिनका पंजीयन हो चुका है उसे अक्षर ज्ञान स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से देने की बात कही। राज्य शासन द्वारा उल्लास कार्यक्रम में 10 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा स्वयंसेवी के रूप में निरक्षर को साक्षर बनाने पर 10 अंक बोनस बोर्ड परीक्षा में प्रदान किया जावेगा।
Literacy Mission Authority Kanker : भानुप्रतापपुर विकास खण्ड के 15 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये है। उन्होने कहा कि विकासखण्ड को जो लक्ष्य दिया गया है उसके अनुरूप सभी ग्राम पंचायतों को भी लक्ष्य दिया गया है। कुछ ग्राम पंचायतों नें बहूुत अच्छा कार्य किया है परन्तु कुछ ग्राम पंचायत में अभी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया गया है।
अतः ऐसे सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रभारियों को पुनः अपने स्तर पर गांव में जाकर असाक्षरों को चिन्हांकित कर उनका उल्लास पोर्टल में आनलाईन एन्ट्री कार्य को करे साथ साथ टैगिंग भी करें एव स्वयं सेवी शिक्षकों का भी पंजीयन करना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी से कहा कि साक्षरता की महापरीक्षा प्रति वर्ष दो बार सितंबर एवं मार्च के महीने में होना है उसका भी व्यापक प्रचार प्रसार करें और जो असाक्षर चिन्हिंत किये जा चुके है !
Literacy Mission Authority Kanker : उनका अध्यापन करा कर उन्हे आगामी सितंबर माह में परीक्षा में बैठायें। आज के बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, स्रोत व्यक्ति एवं प्राचार्य टिकेश्वर सिंह ठाकुर एबीईओ दुर्गेश सोरी, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, आनंद बनकर के साथ साथ ग्राम पंचायत प्रभारी , सर्वे प्रभारी एवं संकुल सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।