light festival कुड़ेकेला साधु कुटी संत आश्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ अन्नकूट का आयोजन

light festival

अनिता गर्ग

light festival दीपोत्सव प्रकाश पर्व के पश्चात अन्नकूट का आयोजन

light festival धर्मजयगढ़ /कुड़ेकेला। दीपोत्सव प्रकाश पर्व के पश्चात प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा(अन्नकूट) का आयोजन कुड़ेकेला के बाजार पारा स्थित संत आश्रम में किया गया । यह अन्नकूट कार्यक्रम गांव के लोगों के सहयोग से होता चला आ रहा है !

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

light festival इस वर्ष दीपावली के एक दिन बाद हुआ कार्यकम का आयोजन हर वर्ष दीपावली के बाद अन्नकूट का आयोजन मंदिर परिसर में श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे थे किंतु इस वर्ष सूर्य ग्रहण को लेकर एक दिन बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष अन्नकूट में बनती है ये सब भोजन:- वर्षों से चले आ रहे नियमों का अनुकरण करते हुए !

Custom milling कस्टम मिलिंग की तैयारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित

light festival आज ग्रमीण श्रद्धालुओं के सहयोग से से मंदिर परिसर में खीर पूड़ी चावल दाल कढ़ी पंचमेल सब्जी का बनता है भोजन मंदिर में विराजमान भगवान को लगता है पहला भोग:- मंदिर परिसर में विराजमान भोले नाथ, हनुमान जी, श्री राम, जानकी, लक्ष्मण, जगन्नाथ प्रभु, माँ दुर्गा शनिदेव महाराज जी को बने भोग का प्रसाद लगने के बाद ब्राह्मणों को भोजन पश्चात गांव के साथ आस पड़ोस के आये श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बैठा कर आदर भाव से प्रसाद दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU