lifestyle : मिंत्रा ने पेश किया ‘माई स्टाइलिस्ट’ नाम से एक क्रांतिकारी फीचर, लुक कंप्लीट करने में उपभोक्ताओं की करेगा मदद

lifestyle :

lifestyle भारतीय ई-कॉमर्स फैशन के क्षेत्र में भी अनूठा होगा

lifestyle नई दिल्ली । फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल के क्षेत्र के देश के अग्रणी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने गुरुवार को ‘माई स्टाइलिस्ट’ नाम से एक क्रांतिकारी फीचर पेश किया जो ग्राहकों के लिए एआई आधारित एंड-टू-एंड ऑटोमेटेड पर्सनल स्टाइल गाइड है। यह अनूठी अवधारणा बड़े पैमाने पर फैशन और जीवन शैली की खरीदारी में क्रांति लाने के लिए तैयार है। डिजिटल स्टाइल एसिस्टेंट सही पोशाक की सिफारिश करता है और उपयोगकर्ताओं को कंप्लीट लुक के बारे में सुझाव देता है।

इसके बहुप्रतीक्षित द्विवार्षिक फैशन कार्यक्रम एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) के 18वें संस्करण से पहले मिंत्रा खरीददारों की आउटफिट स्टाइलिंग आकांक्षाएं पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उत्पाद खोजने और खरीददारी के इस नेक्स्ट जेन फीचर के साथ यह फैशन को अगले स्तर पर ले जाएगा।

मिंत्रा के मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी रघु कृष्णानंद ने कहा, ‘माई स्टाइलिस्ट’ का लॉन्च प्रौद्योगिकी का उपयोग करके फैशन को सबके लिए उपलब्ध करने की हमारी प्रतिबद्धता को एक पायदान ऊपर ले जाता है। मशीन लर्निंग और एआई-आधारित टेक्न ोलॉजी द्वारा संचालित यह फीचर भारतीय फैशन के क्षेत्र में अपनी तरह का यह पहला नवाचार है। यह फैशन की समझ के साथ लुक्स की सिफारिश करके ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।
‘माई स्टाइलिस्ट’ को परफेक्ट कपड़ों के चयन के बेहद मुश्किल काम के लिए बनाया गया है।

स्टाइलिंग के लिए रंग, आकार, पैटर्न और कपड़े सहित विभिन्न प्रॉपर्टीज की एक विस्तृत श्रंखला की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। इसके अलावा परफेक्ट कपड़ों के चयन के लिए मौजूदा फैशन ट्रेंड और व्यक्ति के निजी पसंद-नापसंद की जानकार भी जरूरी है। ‘माई स्टाइलिस्ट’ ग्राहकों की इन सभी जरूरतों को ऑटोमेटेड, कस्टमाइजेबलऔर स्केलेबल तरीके से रीयल-टाइम में पूरा करता है।

‘माई स्टाइलिस्ट’ एआई का उपयोग करके ग्राहकों को चार अलग-अलग कारकों के आधार पर शॉपेबल ड्रेस का चयन पूरा करने के अपनी सलाह देता है। ये कारक हैं उनके ऑफलाइन कपड़ों के कलेक्शन की तस्वीरें, ऐप पर उनकी खरीदारी का इतिहास, ऐप पर ब्राउजि़ंग हिस्ट्री और प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में क्या ट्रेंड चल रहा है। इससे स्टाइलिंग के विकल्पों तक उन्हें तुरंत पहुंच मिल जाती है और खरीददारी का उनका अनुभव विजुअल, मजेदार और संतोषप्रद बनता है।

अग्रणी उत्पाद को इन-हाउस विकसित किया गया है जो इस प्लेटफॉर्म के लिए यूनीक होगा। साथ ही यह भारतीय ई-कॉमर्स फैशन के क्षेत्र में भी अनूठा होगा।

यह फीचर वर्तमान में फैशन और लाइफस्टाइल श्रेणियों में से 4.5 लाख स्टाइलों की सिफारिशें देता है। इसमें सभी टॉपवियर, बॉटमवियर,फुटवियर और एक्सेसरीज शामिल हैं।

फीचर की लॉन्च के बाद से ‘माई स्टाइलिस्ट’ को काफी लोगों ने इस्तेमाल किया है। यह वर्तमान में ऐप के होमपेज पर फ्लोटिंग एक्शन बटन या ‘एम-एक्सप्लोर’ पर सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फीचर है। इसका इंगेजमेंट रेट काफी ज्यादा है और क्लिक-थ्रू रेट (सीटीआर) 65 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी को उम्मीद है कि उसके करीब 80 फीसदी ग्राहक इस साल के अंत तक परीक्षण के दौरान ‘माई स्टाइलिस्ट’ फीचर की सिफारिशों का इस्तेमाल करने लगेंगे।

मिंत्रा पर पहले खरीदारी कर चुके ग्राहकों को ऐप पर हाल में उनके द्वारा की गई खरीददारी, हाल में देखे गए उत्पाद और उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा देखे गए उत्पादों में सबसे लोकप्रिय उत्पादों के आधार पर ‘माई स्टाइलिस्ट’ कंप्लीट लुक के लिए कपड़े खोजने और खरीदारी करने में मदद करता है।

Vatsavitri : वटसावित्री के दिन केवल वट वृक्ष की पूजा भर न करें बल्कि 1 बरगद का पेड़ भी लगाये, देखिये वीडियो का लिंक  
नए ग्राहक इस फीचर के तहत अपने ऑफलाइन कपड़ों के कलेक्शन में से किसी भी उत्पाद की इमेज अपलोड कर सकते हैं और उनका मैच खोज सकते हैं। नए और मौजूदा उपयोगकर्ता अपनी अलमारी से किसी भी ऑफलाइन उत्पाद की तस्वीर लेकर या अपने फोन गैलरी से एक छवि अपलोड करके और एक ड्रेस को पूरा करने के लिए मैचिंग की जांच कर सकते हैं।
यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक क्लिक पर ‘कंप्लीट लुक के लिए खरीदारी’ करने का विकल्प देती है।

मिंत्रा की इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्न ोलॉजी, मशीन लर्निंग (एमएल) मॉडल और कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम तथा क्यूरेशन और स्टाइलिंग के विशेषज्ञों की जानकारी का उपयोग करके ‘माई स्टाइलिस्ट’ के ‘फैशन ऑब्जेक्ट डिटेक्शन’, ‘इमेज सर्च’ और ‘आउटफिट रिकमेंडेशन्स’ फीचर के लिए किया जाता है।

इसमें एक एआई एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है जो प्लेटफॉर्म के कैटलॉग डेटा में डीप कॉन्वोलूशन न्यूरल नेटवर्क को टैप करता है। यह बाई-एलटीएसएम मॉडल का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित है जो मिंत्रा के कैटलॉग से डेटासेट का विस्तार करता है ताकि काफी ज्यादा रिच्े स्ट को भी हैंडल कर सके।

वर्तमान में यह सुविधा फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट को कवर करती है। बाद में ब्यूटी तथा अन्य सेगमेंट को भी शामिल करने की योजना है। इसके अलावा स्टाइल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

मिंत्रा की योजना ‘योर डिजिटल वॉर्डरोब’ और ‘सेव द लुक’ जैसे फीचरों को शामिल करने की भी है। साथ ही अतिरिक्त कस्टमाइज करने लायक यूजर ऑपशन भी लाए जाएंगे जिनमें ट्रेंड, उम्र, जेंडर, शारीरिक ढांचा और व्यक्तिगत स्टाइल जैसे कारकों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

उपयोगकर्ता मिंत्रा के होमपेज पर एक फ्लोटिंग एक्शन बटन के माध्यम से ‘माई स्टाइलिस्ट’ तक पहुंच सकते हैं, जिसमें बैनर और पिक्च र-इन-पिक्च र वीडियो के जरिए उन्हें इसके बारे में जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU