(Lifestyle) याददाश्त को कमजोर कर सकते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, खाने से बचें

(Lifestyle)

(Lifestyle) याददाश्त को कमजोर कर सकते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, खाने से बचें

(Lifestyle) शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक मस्तिष्क को ठीक स्थिति में रखने के लिए पर्याप्त पोषण और स्वस्थ आहार की आवश्यकता होती है। ऐसे में कुछ खाद्य पदार्थ हैं, जो याददाश्त और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, जबकि कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो याददाश्त को प्रभावित करते हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताते हैं, जिनसे आपकी याददाश्त की समस्या और खराब हो सकती है।

(Lifestyle) तले हुए खाद्य पदार्थ

समोसा, चिप्स, फ्रेंच फ्राइज और पकोड़े जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। ये आपकी याददाश्त को हानि पहुंचा सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे लोग जो तले हुए खाद्य पदार्थों से भरे आहार का सेवन करते थे, उन्होंने याददाश्त और एकाग्रता में कमी का अनुभव किया। ये खाद्य पदार्थ शरीर में सूजन पैदा करते हैं, जो आपके मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है।

(Lifestyle) रिफाइंड ब्रेड और पास्ता

रिफाइंड ब्रेड और पास्ता आपके मस्तिष्क के लिए सबसे खराब खाद्य पदार्थों में से एक हैं क्योंकि प्रोसेसिंग के समय इनके पोषक तत्व छीन लिए जाते हैं। ये संसाधित और उच्च ग्लाइसेमिक कार्ब्स आपके इंसुलिन और ब्लड शुगर के स्तर को भी बढ़ा सकते हैं, जिससे आपकी याददाश्त और कॉग्निटिव क्षमता प्रभावित होती है। आप इनके बजाय अपने आहार में ब्राउन राइस पास्ता या होल ग्रेन ब्रेड शामिल कर सकते हैं।

(Lifestyle) वेजिटेबल तेल

कनोला तेल जैसे वेजिटेबल तेल में एंफ्लेमेटरी फैटी एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड अधिक होते हैं, जो आपके मस्तिष्क के कामकाज को प्रभावित कर सकते हैं और अल्जाइमर के विकास के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। ये डिप्रेशन और कॉग्निटिव क्षमता को भी प्रभावित कर सकते हैं। वेजिटेबल तेल के सेवन से होने वाली पुरानी मस्तिष्क सूजन अक्सर मानसिक थकावट का कारण बन सकती है। इसके बजाय मस्तिष्क का विकास करने वाला नारियल के तेल या जैतून का तेल चुनें।

(Lifestyle) चीज

चीज सैचुरेटेड फैट से भरपूर होता है, जो आपके मस्तिष्क के वेसेल्स को बंद करके सूजन पैदा कर सकता है। इससे याददाश्त कम होती और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकन चीज और मोजेरेला स्टिक जैसी चीज शरीर में प्रोटीन का निर्माण करती हैं, जो अल्जाइमर का कारण बनती है। इसके बजाय आप एवोकाडो जैसे प्लांट-बेस्ड क्रीमी विकल्पों को चुनें, जो फोलेट का एक बड़ा स्रोत होते हैं और याददाश्त को बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं।

(Lifestyle) शराब

शराब हर प्रकार से सेहत को नुकसान पहुंचाती है, चाहें बात लिवर की हो या फिर याददाश्त की। दरअसल, जिस तरह शराब के सेवन से लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है और कई तरह की घातक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, ठीक उसी तरह शराब का सेवन व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को कम करने लगता है। इसी कारण आपको शराब के सेवन से दूरी बना लेनी चाहिए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU