Lifestyle घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं ये 5 ब्लश

Lifestyle

Lifestyle घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं ये 5 ब्लश

Lifestyle  ब्लश एक तरह का मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल गाल को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है और यह चेहरे पर एक फ्रेशनेस भी लेकर आता है। हालांकि, मार्केट में मौजूद ज्यादातर ब्लश केमिकल्स युक्त और महंगे होते हैं। इसलिए आप चाहें तो इसे घर पर खुद ही बना सकते हैं। आइए आज हम आपको घर पर ब्लश बनाने के पांच आसान तरीके बताते हैं।

चुकंदर का ब्लश

Lifestyle  चुकंदर न केवल आपके गालों पर प्राकृतिक निखार लाएगा, बल्कि आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने समेत पोषण भी देगा। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को अंदर से स्वस्थ और चमकदार भी बनाएंगे। इसके लिए चुकंदर पाउडर और अरारोट पाउडर को एकसाथ मिलाएं। उसके बाद उसमें एक्टिवेटेड चारकोल को अच्छी तरह से मिलाएं। जरूरत पडऩे पर अपने गालों पर इस ब्लश का इस्तेमाल करें। इससे आपको अलग ही निखार देखने को मिलेगा।

गुड़हल और दालचीनी का ब्लश

यह प्राकृतिक ब्लश आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें गुड़हल और दालचीनी के गुण होते हैं। वहीं, इसमें मिलाए जाने वाले एसेंशियल ऑयल इसे त्वचा के लिए लाभदायक बनाते हैं और एक अच्छी सुगंध जोड़ते हैं। ब्लश बनाने के लिए अरारोट पाउडर, गुड़हल पाउडर और पिसी हुई दालचीनी को एक साथ मिलाएं। उसके बाद इसमें लैवेंडर ऑयल और लोबान एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसे एक ब्रश से गालों पर लगाएं।

गुलाब का ब्लश

Lifestyle यह ब्लश सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है और आपको एक गुलाबी निखार दे सकता है। ब्लश बनाने के लिए ताजी गुलाब की पंखुडिय़ां और स्टार्च को मिक्सी में डालकर तब तक पीसें जब तक अच्छे से मिल न जाए। फिर इस मिश्रण को दो घंटे के लिए गरम ओवन में रखकर सुखा लें। बस आपका होममेड ब्लश इस्तेमाल के लिए तैयार है।

शिया बटर और शकरकंद का ब्लश

यह क्रीमी ब्लश आपके गालों को हाइलाइट करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज करने में भी मदद कर सकता है। साथ ही यह लंबे समय तक टिकेगा। ब्लश बनाने के लिए शिया बटर को गरम करके इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। अब आंच से उतारकर इसमें गुलाबी शकरकंद का पाउडर और कोको पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को ठंडा करके अपने गालों पर लगाएं।

बीजवैक्स और नारियल तेल का ब्लश

Lifestyle यह होममेड ब्लश न केवल आपके गालों को पोषण देगा, बल्कि कुछ ही समय में आपको गुलाबी रंगत भी देगा। ब्लश बनाने के लिए बीजवैक्स को माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए गरम करें। उसके बाद इसमें नारियल तेल मिलाएं और दोबारा 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। अब इसे ठंडा होने दें और फिर इसमें पिंक आईशैडो पाउडर मिलाएं। इसके बाद आपका ब्लश इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU