LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी….जाने

LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी....जाने

LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी….जाने

 

LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में कई स्कीम हैं. आज हम आपको LIC म्‍यूचुअल फंड की 5 ऐसी स्‍कीम्‍स के बारे में बताएंगे जिन्‍होंने सालाना 12 से 16% तक रिटर्न पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को दिया है.

LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी....जाने
LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी….जाने

Congress National General Secretary Priyanka Gandhi : कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुलाकात

LIC 5 Superhit Fund : वैल्‍यू रिसर्च के अनुसार, एलआईसी एफएम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड ने दस साल के एकमुश्‍त निवेश पर 16.33 फीसदी रिटर्न दिया है. दस साल पहले इस फंड में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक के निवेश की वैल्‍यू अब 4,54,794 रुपये हो चुकी है.

https://youtu.be/xs3N15RaN8o

वहीं, इस फंड का एसआईपी रिटर्न 15.57 फीसदी रहा है. एलआईसी की इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त  5000 रुपये लगाने होंगे, जबकि 1000 रुपये SIP से भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं.

एलआईसी एमएफ ईएलएसएस में पैसा लगाकर आप शानदार रिटर्न तो पा ही सकते हैं, साथ ही टैक्‍स लाभ भी आपको मिल सकता है. इस फंड में दस साल पहले एकमुश्‍त निवेश करने वाले इनवेस्‍टर को 16 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, जिन लोगों ने एसआईपी के माध्‍मम से पैसा लगाया था उन्‍हें 13.81 फीसदी मुनाफा इस अवधि में मिला है. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

Nagarnar Steel Plant created history : नगरनार इस्पात संयंत्र ने रचा इतिहास, मात्र 9 दिनों में हॉट मेटल से एचआर कॉइल किया निर्माण

शानदार रिटर्न देने वाले फंडों में एलआईसी एमएफ निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड का नाम भी शामिल है. इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश पर पिछले दस वर्षों का औसतन रिटर्न 15.43 फीसदी दिया है. इस अवधि में इस फंड ने एक लाख रुपये के निवेश को 4,20,720 रुपये में बदल दिया है. वहीं, जिन निवेशकों ने एसआईपी के माध्‍यम से पैसे लगाए थे उन्‍हें औसतन 12.30 फीसदी रिटर्न मिला है.

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड लार्जकैप ने भी पिछले दस वर्षों में निवेशकों को एफडी से दोगुना रिटर्न दिया है.है. लार्जकैप फंड में जिन लोगों ने एकमुश्‍त निवेश किया था, उन्‍हें पिछले दस वर्षों में औसतन 14.38 फीसदी रिटर्न मिला है. इस फंड में एसआईपी से निवेश करने वालों को 12.33 फीसदी औसतन मुनाफा पिछले दस वर्षों में हुआ है.

LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी....जाने
LIC 5 Superhit Fund : एलआईसी के ये 5 सुपरहिट फंड, इनके आगे FD भी पड़ेगी फीकी….जाने

फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 1368 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 1.39% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

एलआईसी एमएफ फ्लैक्‍सी कैप फंड  के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 856 करोड़ रुपये थे. इस स्‍कीम में एकमुश्त निवेश के लिए कम से कम 5000 रुपये आपको लगाने होंगे. जबकि, आप 1000 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. एलआईसी एमएफ फ्लैक्‍सी कैप फंड का पिछले दस वर्षों का एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न 12.62 फीसदी और एसआईपी पर मुनाफा 11.10 फीसदी रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU