बिजली चोर गद्दी छोड़…कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन…बिजली कार्यालय का किया घेराव

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित सिंह पठानिया, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस मोनिका मडरे के नेतृत्व में युंकाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिजली की दरों में बढोत्तरी की जा रही है। और सरप्लस बिजली वाले राज्य में लगातार बिजली की अघोषित कटौती जारी है।

कांग्रेस सरकार के द्वारा आम जन के हित में बिजली बिल हाफ योजना के तहत प्रदेश की सभी जनता को 400 युनिट तक हाफ बिजली दी जा रही थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना को बद कर बिजली बिल का भार आम जनता पर डाल दिया और बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है।

केन्द्र की भाजपा सरकार मे पहले से ही आम जनता मंहगाई से त्रस्त है, उसमे इस डबल इंजन की सरकार ने हाफ योजना को बद कर आम जनता को बडा जख्म दिया और दरो में बढोत्तरी कर आम जनता के उस जख्म पर नमक लगाने का काम किया है।

बढ़ी हुई बिजली की दरो से आम जनता और किसानों सहित छोट छोटे उघोगों को भारी भरकम बिलों का भुगतान करना पड रहा है और अघोषित बिजली कटौती ने हालात को और भी बदतर बना दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि डबल इजन की इस सरकार को आम जनता के हित से कोई लेना देना नहीं है।

लेकिन काग्रेस सरकार आम जनता के हितो के लिए सडक की लडाई लडेगी । सम्बोधन के बाद सभी नेताओं सहित आम जनता समता रंग मच से बिजली विभाग चारामा पहुँचे जहाँ पुलिस द्वारा पहले से ही पुलिस बेरिकेड लगाकर सडक को जाम कर दिया गया था,

बावजूद इसके काग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय तक पहुँचने में सफल रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस घेराव के दौरान विधायक सावित्री मंडावी सहित प्रदेश से आये कांग्रेस पदाधिकारियो सहित जिला एवं ब्लॉक के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजनता मौजूद रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *