नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने की बस्तर के लिए विशेष पैकेज की मांग..सीएम साय को लिखा पत्र

डॉ महन्त ने इस आशय का पत्र लिखकर बस्तर में लगातार भीषण वारिस के कारण बस्तर के ग्रामीण इलाकों में जलमग्न हो गया किसानों के खेतों एवँ आदिवासियों के आवासों को भारी नुकसान हुआ है

वहाँ जल जीवन अस्त व्यस्त हैं छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा वन क्षेत्र औऱ अनुसूचित जनजाति निवास करते हैं प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं कि गई हैं वहाँ का जनजीवन ज्यादा तर वन संसाधनों पर निर्भर करता हैं वहां निवास रत लोगों को भोजन दवाइयों एवँ आजीविका की भारी समस्या पैदा हो गया हैं बरसात के मौसम में बीमारियों हैजा मलेरिया एवँ सर्पदंश बडी चुनौती हैं


डॉ महन्त ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन2005 तथा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे अवसरों पर प्रभावितों को तत्काल राहत एवँ उचित मुआवजा देना आवश्यक है डॉ महन्त ने बताया कि जब मुझे भारत सरकार में कृषि राज्य मंत्री के रूप मे कार्य करने का अवसर मिला था तो एन डी आर एफ एस डी आर एफ के माध्यम से आपदा पीड़ितों को राहत एवं मुआवजा देने का प्रयास किया था


नेता प्रतिपक्ष डॉ महन्त ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आग्रह किया हैं कि बस्तर संभाग में विशेष राहत दल भेजी जाय प्रभावित परिवारों को तत्काल पुनर्वास एवँ राहत राशि दी जाए फसल हानि जनहानि धन हानि को सर्वे कराकर पार दर्शी ढंग से मुआवजा दिया जाय प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर दवाओं का वितरण किया जाय बस्तर संभाग में बाढ़ प्रबंधन एवँ सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करते हुए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए बस्तर में पीड़ित जन जीवन सरकार की सहायता के लिये आशा भरी निगाहों से देख रहे है स्थिति की गम्भीरता से लेनी चाहिए

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *