नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने लिखा CM विष्णु देव साय पत्र, मेडिकल पीजी सीटों में राज्य कोटा कम होने पर जताई चिंता…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मेडिकल पीजी सीटों में राज्य कोटा कम किए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखते हुए गंभीर चिंता जताई है। महंत ने मांग की है कि कम से कम 50 प्रतिशत मेडिकल पीजी सीटें छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए सुरक्षित रखी जाएं, ताकि स्थानीय छात्रों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके।

महंत ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य कोटे की सीटें 50 प्रतिशत से घटकर अब केवल 25 प्रतिशत रह गई हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों को नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर और छात्र प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और राज्य सरकार से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जताई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर एमडी-एमएस (पीजी) प्रवेश नियमों में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब राज्य कोटे की सीटें घट गई हैं और बाहरी छात्रों के लिए जगह बढ़ने की संभावना है। पहले सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटें छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस कर चुके छात्रों के लिए आरक्षित रहती थीं, लेकिन अब इस संरचना में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

नया नियम लागू होने के बाद अधिकारियों के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं कि पिछले नियमों को किस तरह लागू किया जाए। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में सीटों का वितरण भी प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *