:रामनारायण गौतम:
सक्ती: कांग्रेस नेत्री नैन अजगले के असामयिक निधन पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवँ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने शोक व्यक्त किया.

सुश्री डॉ नैन अजगल्ले का आज प्रातः 07बजे आकस्मिक निधन हो गया. वे अधिवक्ता नोटरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश कांग्रेस महासचिव थी. वे कॉग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही तथा हमेशा कॉग्रेस की मजबूती की दिशा में काम किया.