Laxman Talab लक्ष्मण तालाब में बनेगा भगवान सूर्य देव का भव्य मंदिर,सभी व्रतधारियो से की मुलाकात लिया आशीर्वाद

Laxman Talab

Laxman Talab छठ पर्व पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने की घोषणा

Laxman Talab भिलाई। छठ महापर्व के अवसर पर भिलाई नगरविधायक देवेंद्र यादव रविवार की शाम को छावनी लक्ष्मण नगर तालाब पहुंचे। जहां उन्होंन छठी मईया की उपासना कर रहे माताओं और बहनों को चरण छू कर प्रमाण किया और सभी से आशीर्वाद लिए। माताओं और बहनों ने भी विधायक श्री यादव को आशीर्वाद दिया ।

Laxman Talab इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने यसमिति की मांग पर घोषणा की कि छावनी लक्ष्मण नगर तालाब में भगवान सूर्य देव का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आने वाले साल में जब हम सब यहां छठ पूजा करने आएंगे तब यह सूर्य देव का मंदिर बन कर तैयार हो गया रहेगा। विधायक श्री यादव की इस घोषणा के बाद से क्षेत्र के नागरिकों में बड़ा हर्ष का माहौल रहा। लोगों ने और व्रतियों ने इस शुभ और धर्म के काम के लिए विधायक देवेंद्र यादव को आशीर्वाद दिया और अपने छठी मईया से अपने बेटों की खुशहाली और लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव के लिए भी प्रार्थना की।

डोमशेड का लोकार्पण

Laxman Talab क्षेत्र के नागरिकों कीमांग पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की थी। जिनके पहल से क्षेत्र में एक सर्व सुविधा युक्त भव्य डोमशेड का निर्माण किया गया है। जिसका आज छठ पर्व के पावन अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियेां के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिकों के हाथों लोकार्पण करावा। करीब 11 लाख की लागत से डोमशेड का निर्माण किया गया है। काफी समय से क्षेत्र वासियों कीमांग थी कि एक डोमशेड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा समिति अध्यक्ष संगम यादव के नेतृत्व में साफा पहना के स्वागत किया

 

सौंदर्यीकरण और घाट निर्माण

Laxman Talab भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव छठ पर्व के अवसर पर वार्ड 51 एचएससीएल कालोनी पहुंचे। जहां 10 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण किया जाएगा। इसकी भी घोषणा विधायक श्री यादव ने की है। साथ ही लोगों से मिले और सभी को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैक्ड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU