Durg District Olympic Association दुर्ग जिला ओलंपिक संघ : 6 से 14 नवम्बर तक भिलाई के विभिन्न मैदानों में होगा खेल

Durg District Olympic Association

रमेश गुप्ता

Durg District Olympic Association 38 खेलों के लगभग 3000 बालक बालिका खिलाड़ियों लेंगे भाग

Durg District Olympic Association भिलाई .. दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ की विशेष बैठक महापौर, भिलाई नगर निगम के कार्यालय, डोम शेड, “ए” मार्केट, सेक्टर-5, भिलाई में संपन्न हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष, देवेन्द्र यादव, विधायक, भिलाई नगर एवं अध्यक्ष दुर्ग जिला ओलम्पिक तथा भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, संरक्षक, दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ की अध्यक्षता में एवं दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव सुमित पवार, बशीर अहमद खान – मुख्य

Durg District Olympic Association कार्यपालक अधिकारी एवं उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ एवं सहीराम जाखड़ उप महाप्रबंधक (खेल) भिलाई इस्पात संयंत्र एवं महासचिव, छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन की उपस्थिति किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से एच.के. ओबेरॉय – आजीवन सदस्य, दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ, आर. राजेन्द्रन अध्यक्ष, दुर्ग जिला बॉक्सिंग संघ, एस. एन. दलाई – सचिव, दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ,

Durg District Olympic Association दलजीत सिंह थिंड – सचिव, दुर्ग जिला स्केटिंग संघ, समीर खान – सचिव, दुर्ग जिला हैंडबाल संघ, चवन कुमार साहू- अध्यक्ष दुर्ग जिला खो-खो संघ, जावेद अहमद खान सचिव, दुर्ग जिला नेटबॉल संघ, उमेश गिरी गोस्वामी – सचिव, दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ, राकेशपुरी गोस्वामी – सचिव, दुर्ग जिला ताइक्वांडो संघ, राजेश पाटिल-सचिव, दुर्ग जिला टेनिस संघ, पीलू पार्कर – अध्यक्ष दुर्ग जिला कबड्डी संघ, बंटी हरमुख सचिव, दुर्ग जिला कबड्डी संघ सहित विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष सचिव ने भाग लिया।

Durg District Olympic Association उक्त बैठक में दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक भिलाई के विभिन्न मैदानों में आयोजित किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें 38 खेलों के लगभग 3000 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

दुर्ग जिला खेल महोत्सव में निम्नांकित खेलों का आयोजन किया जायेगा जो कि थ्रोबॉल ,एथलेटिक्स, फेंसिंग, तैराकी, कुश्ती , रोलर स्केटिंग, तिरंदाजी,रस्सा खींच टेनिस बॉल क्रिकेट,योगा,वॉलीबाल, फुटबॉल, वुशु , सायकल पोलो ,बैडमिन्टन,गटका ,मलखंभ,बॉडी बिल्डिंग, हैंडबाल,.3. बास्केटबॉल,जूडो,टेनिस,नेटबॉल,हॉकी ,सायक्लिंग,डांस स्पोर्ट्स,रोलबॉल4. बॉक्सिंग,खो-खो, भारोत्तोलन,कबड्डी ताइक्वांडो,बॉल बैडमिन्टन,पिकलबॉल Throwball,पावर लिफ्टिंग,कराटे , पेंकॉकसिलट ,टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है तथा दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन 06 नवम्बर 2022 को 5 कि.मी. क्रॉस कन्ट्री दौड़ से किया जायेगा।

Durg District Olympic Association क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 से प्रातः 06:00 बजे प्रारंभ होगी। खेल महोत्सव का आयोजन दुर्ग जिला खेल संघों द्वारा अपनी सुविधानुसार दिनांक 6 नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 के मध्य 2-3 दिनों में अपनी अपनी खेलों का आयोजन संपन्न कराकर 14 नवम्बर 2022 को खेल महोत्सव के समापन समारोह में सभी खेल संघों की भागीदारी होना निश्चित किया गया है जिसमें खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण, मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

खेल महोत्सव का समापन समारोह 14 नवम्बर 2022 को संध्या 4:00 बजे पं. दीन दयाल उपाध्यक्ष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खुर्सीपार, भिलाई में किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपस्थित होने के लिये उन्हें अनुरोध किया जायेगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंत्रीगण, आई.ए.एस., आई. पी. एस. को भी आमंत्रित किया जायेगा। पुरस्कार वितरण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों का प्रदर्शन (डोमेन्सट्रेशन) किया जायेगा ।

दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव में शामिल विभिन्न खेलों का अयोजन निम्नांकित विभिन्न खेल मैदानों में किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU