टोरंटो। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर गुरुवार तड़के एक बार फिर फायरिंग की गई। अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर 9 से 10 गोलियां दागीं, जिससे बाहरी दीवारों पर बुलेट के निशान बने और शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हमलावर कार के अंदर से लगातार गोलियां चलाते दिखाई दे रहा है।
यह इस महीने की दूसरी और कुल तीसरी फायरिंग की घटना है। इससे पहले 10 जुलाई और 7 अगस्त को भी ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद कैफे कई दिनों तक बंद रहा था।
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी जिक्र है। कुलवीर सिद्धू ने लिखा, “आज सरे में कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी मैं और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई विवाद नहीं है, लेकिन जो लोग अवैध कामों में शामिल हैं या हमारे खिलाफ हैं, वे सावधान रहें।”
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। भारत में कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर भी एक बार फिर समीक्षा की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि यह चार महीनों के भीतर तीसरी फायरिंग की घटना है।