Lavan Police : लवन पुलिस द्वारा ग्राम मरदा में छापा मारकर 5 शराब कोचियों से 114 लीटर शराब किया जप्त भेजा जेल

Lavan Police : लवन पुलिस द्वारा ग्राम मरदा में छापा मारकर 5 शराब कोचियों से 114 लीटर शराब किया जप्त भेजा जेल

Lavan Police : लवन पुलिस द्वारा ग्राम मरदा में छापा मारकर 5 शराब कोचियों से 114 लीटर शराब किया जप्त भेजा जेल

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

Lavan Police : मुख्यमंत्री से मिले अवैध शराब व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही के बाद बलौदाबाजार पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर लवन पुलिस द्वारा उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में शराब कोचियों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई है

Also read  :Happy Birthday Amitabh Bachchan सदी के महानायक बिग बी को बहुत -बहुत बधाई

Lavan Police : पुलिस टीम द्वारा ग्राम मरदा में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले, एक महिला आरोपिया सहित कुल 05 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से ₹22,800 कीमत मूल्य का कुल 114 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। संपूर्ण अभियान में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक काले रंग का बिना नंबर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/120139/ed-raid-on-the-house-of-raigad-collector-ranu-sahu-and-liquor-businessman-bhatia/

आरोपियों के नाम
01. अप्पू टंडन पिता सूर्य कुमार टंडन उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मरदा पुलिस चौकी लवन से 07 लीटर महुआ शराब जप्त

02. अजय गोंड़ पिता कांशीराम गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कमरीद, थाना पामगढ, जिला जांजगीर-चांपा
03. दिलेश्वर कुमार केंवट पिता दयाराम केंवट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पैसर, पुलिस चौकी लवन
दोनों आरोपियों से 36 लीटर महुआ शराब एवं एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल जप्त

04. भानुराम टण्डन पिता अशोक टण्डन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मरदा चौकी लवन से 35 लीटर महुआ शराब जप्त

05. धनेश्वरी घृतलहरे पति अजय घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मरदा चौकी लवन से 36 लीटर महुआ शराब जप्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU