:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: नई जमीन गाइड लाइन के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज के बाद मामला गर्माने लगा है. यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. लाठी चार्ज के विरोध में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक दिन का उपवास करने का एलान किया है.

बता दें बीते 8 दिनों से जमीन कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं . सोमवार को उन्होने सरदार पटेल चौक से रैली निकाली थी. लेकिन पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया. इससे नाराज जमीन कारोबारी कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गए. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन जमीन कारोबारी नहीं मानें और पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी करना शुरू कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके विरोध में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बुधवार सुबह 9 बजे से महात्मा गांधी तिराहा हिंदी भवन चौक में एक दिन का उपवास करेंगे