सुकमा। बस्तर संभाग से सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मलांगीर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य और 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पो ढेर हो गई।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। सुबह होते-होते माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान मौके से महिला नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र की निवासी 35 वर्षीय बूस्की नुप्पो के रूप में हुई।
बूस्की पर कुल 9 गंभीर मामले दर्ज थे, जिनमें 7 प्रकरण अरनपुर, 1 कुंआकोंडा और 1 गादीरास थाने में लंबित थे। वह लंबे समय से पुलिस की वांटेड सूची में शामिल थी।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 315 बोर रायफल, पांच कारतूस, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, बारूद, कोर्डेक्स वायर, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. ने माओवादी कैडरों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का संकेत है कि माओवाद अब समाप्ति की ओर है और सुरक्षा बल लगातार बढ़त बना रहे हैं।
यह मुठभेड़ नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।