Lama Football Academy : स्व. दिलीप खलखो स्मृति ओपन फुटबॉल स्पर्धा2024 में फाइनल मैच सुकमा में खेला गया जिसमें उड़ीसा की टीम को 1-0 से हराकर लामा फुटबॉल एकेडमी नारायणपुर ने ट्रॉफी अपना नाम किया ।
Lama Football Academy : नारायणपुर ! लामा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने एक बार फिर से फाइनल में उड़ीसा की टीम को हारकर विजेता रही l लामा फुटबॉल एकेडमी की युवा टीम सुरुवात से अच्छा खेल का प्रदर्शन कर अंद्रप्रदेश को 3-1 से, मलकानगीर उड़ीसा को 5-4 से, दुबो टाटा को 4-0 से से पराजित किया l और फाइनल मैच में एम वी 2 उड़ीसा को 1-0 से हारकर विजेता बना l
Lama Football Academy : इस स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर सीतू लामा फुटबॉल एकेडमी और सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी जयराम लामा एकेडमी को दिया गया l विजेता टीम को 51,000 हजार एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 25000 हजार एवं ट्रॉफी दी गई l इतने कम संसाधन के बावजूद कुछ वर्षो से लामा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने फुटबॉल के छेत्र में गर्ल्स की टीम हो या बॉयज की टीम नारायणपुर जिले का नाम रोशन करता आ रहा हैं l
इस जीत की खुशी पर सभी खिलाड़ियों को एवं कोच शिवराम लामा, असिस्टेंट कोच एवं फिजियो बलराम कावडे को जिला फुटबॉल संघ सभी पदाधिकारियों और लामा फुटबाल एकेडमी के अध्यक्ष ए के फारुकी सर और नारायणपुर के सीनियर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर कर सुभकनाए दी l