उसलापुर स्टेशन परिसर में रोशनी की कमी, लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी हालात जस के तस, यात्रियों को हो रही परेशानी

बिलासपुर। रेल मंडल प्रशासन ने उसलापुर रेलवे स्टेशन भवन, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्याकरण पर लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके साथ ही सड़क पर रोशनी व्यवस्था के लिए 70 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई है। इसके बावजूद शाम होते ही स्टेशन पहुंचने वाली मुख्य सड़क और सर्कुलेटिंग एरिया से कॉलोनियों की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है।

रोशनी की व्यवस्था न होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को वाहनों की हेडलाइट के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है। यह स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर मानी जा रही है। समस्या का मुख्य कारण रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही और विभागों के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी लाइट चालू करना चाहते हैं, लेकिन आंतरिक मतभेदों के चलते बिजली आपूर्ति में मनमानी की जा रही है।

इस विभागीय खींचतान का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित होते जा रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *