Kumhari toll plaza- कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने और तत्काल हटाने की मांग

 विकास उपाध्याय के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन

कुम्हारी। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कुम्हारी टोल नाका को भारतीय जनता पार्टी का गब्बर सिंह टैक्स वसूली केंद्र बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण लागत तथा इसकी देखरेख के व्यय की भरपाई हेतु जगह-जगह पर टोल प्लाजा स्थापित किये गए हैं, कुम्हारी टोल भी इसी उद्देश्य से स्थापित किया गया था। विकास उपाध्याय ने कहा की केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने कहा था कि साठ किलोमीटर के अन्तर्गत एक टोल प्लाजा स्थापित किया जायेगा और जिस टोल प्लाजा से सड़क निर्माण की लागत पूर्ण रूप से वसूल हो जाएगी उसे बंद कर दिया जायेगा।
चूंकि सड़क निर्माण की लागत पूर्ण रूप से सरकार टोल के माध्यम से वसूल कर चुकी है और अब यह अतिरिक्त वसूली अवैध है जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। टोल के आसपास दोनों तरफ के नगर का और गांव के लोगों का घर एक तरफ तो दूसरी तरफ खेत होता है कुछ अपने काम के लिए इस शहर से दूसरे शहर आना-जाना करते हैं और उनका टोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन यहां पर टोल नाके पर स्कैनर लगाकर टैक्स वसूला जाता है जिससे लोगों को फास्ट ट्रैक के माध्यम से उनका पैसा अपने आप कट जाता है जो कि अनुचित है। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बैनर पोस्टर लेकर विकास उपाध्याय दोपहर बारह बजे टोल प्लाजा पहुंच कर नारे बाजी करते हुए अवैध वसूली बन्द करने की मांग रखी। टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दे कर इस मांग का समर्थन माँगा । यहाँ के प्रभारी कार्यकर्ताओं को भी बेशरम फूल देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पोस्टर पर बेशरम फूल पहनाकर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ से आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ। पुलिस और सुरक्षा बलों की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
टोल प्लाजा मैनेजर दिलीप सिंह ने बताया कि कांग्रेसी नेता की मांग की जानकारी संबंधित एनएचआई कार्यालय को भेज दी गई है, इस विषय में आदेशानुसार कार्य किया जायेगा।

Related News