KSK Wardha Power Plant : केएसके वर्धा पावर प्लांट के भुविस्थापित किसानो ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

KSK Wardha Power Plant :

KSK Wardha Power Plant मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया समस्या का जल्द निराकरण का भरोसा

 

 

KSK Wardha Power Plant नरियरा- केएसके पावर प्लांट के भुविस्थापित 8 ग्रामो के भू विस्थापित किसानों को विगत 4 वर्ष पूर्व का बकाया पेंशन जिसमें 3 माह से लेकर 7 माह तक जीवन निर्वाह भत्ता जिसे केएसके पावर प्लांट से अनेकों बार संपर्क करने के बाद भी एवं प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया !

KSK Wardha Power Plant

 

जिसमें केएसके पावर प्लांट एनसीएलटी कहते हुए अपना हर समय पल्ला झाड़ लेती है जिससे किसानों को जो हर वर्ग के लोग प्लांट में जमीन बेचने के बाद भूमिहीन हो गए हैं जो रोजी किसानी का काम करते हैं एवं पेंशन उनका जीविका का सहारा है भू विस्थापित प्रतिनिधि जो 8 गांव के प्रभावित किसानों का ज्ञापन लेकर बिर्रा में जहां साहू समाज का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह था !

Bhopal Breaking : चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर शिवराज ने प्रसन्नता व्यक्त की

 

वहां  भूपेश बघेल  मुख्यमंत्री को अविनाश सिंह ने अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया किसानों की समस्याओं को अवगत कराने हेतु संजय कुमार सिंह बुद्धेश्वर सिंह (लाला भाई) राकेश साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार सनत कुमार साहू उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU