Krishna Kunj Scheme : कृष्ण कुंज योजना के तहत विधायक राठिया द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Krishna Kunj Scheme :

अनिता गर्ग

Krishna Kunj Scheme : कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Krishna Kunj Scheme : धर्मजयगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज योजना के तहत धरमजयगढ़ के नरई टिकरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Krishna Kunj Scheme : कार्यक्रम में धरमजयगढ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज वाटिका का शुभारंभ किया, एवं उसके उद्देश्य की जानकारी दी। वहीं मंचासीन विभिन्न जनप्रतिनिधि व आलाधिकारीयों द्वारा कृष्ण कुंज पौधरोपड़ के संबंध में लोगों को महत्पूर्ण जानकारी दिए।

Krishna Kunj Scheme : अन्य विविध कार्यक्रम में शामिल बच्चों की जलेबी दौड़ और मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने कृष्ण कुंज आयोजन में आनंद भर दिया।प्रतियोगिता के अनुरूप बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार वितरण किया गया।वहीं बता दें,लैलूंगा पूर्व विधायक हृदयराम राठिया ने भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों के साथ अपने आप को शामिल होने से नही रोक पाए ।

Krishna Kunj Scheme : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की अनुकरणीय पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज विकसित किए जा रहे हैं। धरमजयगढ़ वनमंडल के सहयोग से नरई टिकरा के एक एकड़ जमीन में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर कृष्णकुंज में पौधारोपण का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया,इस कार्यक्रम के तहत खासकर बता दें, पीपल,बरगद,कदम,बहेरा जैसे विभिन्न जीवन दायनी औषधीय पौधों का रोपड़ किया गया।

आपको बता दें,हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृष्ण कुंज वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।वहीं शहरी क्षेत्रों में निवासरत लोगों में हरियाली के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से कृष्णकुंज पौधरोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Dharamjaygarh News Today धरमजयगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मिले विधायक राठिया

इस कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया,नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू,विधायक प्रतिनिधि एवम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल,वरिष्ठ कांग्रेसी यूसुफ छाया,हफीजुल्ला खान,गगनदीप कोमल,मीडिया से वरिष्ठ पत्रकारअसलम आलम खान,वार्ड पार्षद समेत समस्त जनप्रतिनिधि वन विभाग से डीएफओ अभिषेक जोगावत,फॉरेस्ट एसडीओ साहू, एसडीएम राजीव पांडे सभी रेंज अफसर डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड शामिल रहे। वहीं वन विभाग के अन्य अधिकारी, तहसीलदार,थानां प्रभारी नंदलाल पैंकरा समेत तमाम स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU