krishna janmashtami : बंसुला स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
krishna janmashtami : बसना ! प्राथमिक शाला बंसुला में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश डडसेना और समिति के अध्यक्ष चमेली सागर श्री कृष्ण की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
डडसेना सर ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया तथा मैंने ही माखन खायो श्री कृष्ण के लीला पर कहानी को सुनाया ।उसके पश्चात कृष्ण एवं राधा के वेश में आए हुए छात्र-छात्राओं का परिचय कराया गया और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कृष्ण एवं राधा के वेश में आए हुए छात्र-छात्राओं ने मुख्य मुरली बजाए एवं राधा ढूंढ रही है गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 छात्र छात्राएं कृष्ण राधा के वेश में भाग लिया।
krishna janmashtami : अंत में आभार प्रदर्शन सीता साहू मैडम के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा ,अनीता साहू ,सीता साहू पुष्पांजलि मैडम का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संकुल समन्यवक गोवर्धन डडसेना ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया।