Chhattisgarhi News today : 22 एवं 23 जुलाई को होगा जिलें में विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन

Chhattisgarhi News today :

राजकुमार मल

Chhattisgarhi News today : जिले में बनाये गए कुल 422 साइट,सुबह से शाम 2 पालियों में लगेगा टीका

कोविड से बचने अवश्य लगाएं टीका- रजत बंसल

Chhattisgarhi News today : बलौदाबाजार- भाटापारा-जिले में कोविड के लगातार बढ़ते प्रभाव एवं प्रभावित मरीजों में पुनः श्वास की समस्या को देखते हुए कोविड से बचाव हेतु कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पुनः दो दिवसीय 22 एवं 23 जुलाई को विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए जिलें में कुल 422 साइट बनाया गया है। उक्त शिविर का अयोजन दो पालियों में सुबह 7 बजे से लेकर दोहपर 1 बजे तक एवं दोहपर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक होगा।

Chhattisgarhi News today : कलेक्टर आज इस संबंध ने तैयारियां का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है।

इसके लिए कलेक्टर ने अन्य विभागों जैसे राजस्व,पंचायत, शिक्षा,महिला बाल विकास,प्रशासन को भी इसमें सम्मिलित करते हुए अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने विस्तृत निर्देश दिए है।

टीकाकरण महाअभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि टीकाकरण हेतु कुल 422 सेशन साइट बनाए गए है।

जिसमें विकासखण्ड भाटापारा में 36,बिलाईगढ़ में 85, कसडोल में 91 पलारी 83,सिमगा 72 एवं बलौदाबाजार में 55 केंद्र बनाए गए हैं।

जहां पर दो पालियों में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण निर्धारित स्थान पर शासन द्वारा निर्धारित आयु वर्गों को किया जाएगा ।

टीकाकरण में एईएफआई संबंधी तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्राप्त कर सकते है।

कोविड से बचने अवश्य लगाएं टीका- रजत बंसल

कलेक्टर रजत बंसल ने जिला वासियों से अपील करतें हुए कहा कि जिले में कोविड के प्रकरण बढ़ रहे है।

साथ ही जिला हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीजों में पुनः पहले की तरह श्वास लेने की समस्या हो रही है।

जिसको देखते हुए विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।

also read : CG religious story : शिव की महिमा सुनाते हुए पंडित जी ने कहा -बिना दीक्षा का कोई भी पूजा फलित नही होता

जितने भी लोग कोविड का टीका एवं बूस्टर डोज के लिए बचें है वह अपना टीका अवश्य लगाएं। वर्तमान समय मे कोविड से बचाव के लिए रामबाण उपाय केवल टीका ही है।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU