(Kosaria Marar Patel Society) कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाकम्भरी जयंती

(Kosaria Marar Patel Society)

(Kosaria Marar Patel Society) कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाकम्भरी जयंती

(Kosaria Marar Patel Society) चारामा। कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा 06 जनवरी को ग्राम झीपाटोला में शाकम्भरी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां मरार पटेल समाज के समस्त महिला पुरुष बच्चों ने माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर की।पूजा अर्चना के बाद आयोजन स्थल से महिलाओ के द्वारा कलशपूजन कर व ग्राम मैं कलश शोभा यात्रा निकाली।

(Kosaria Marar Patel Society) शोभा यात्रा के बाद पर्व पर ग्राम झीपाटोला के अध्यक्ष हलाल राम पटेल, सुखराम पटेल, रामचंद्र पटेल ,रामचरण पटेल ,जनक पटेल ,कमलूराम पटेल ,अनित पटेल के द्वारा उपस्थित जानों को मां शाकंभरी की जयंती क्यों मनाई जाती हैं बताते हुए कहा की पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एक बार पृथ्वी पर कई सालों तक पानी नहीं बरसा, जिसके कारण भयंकर अकाल पड़ गया। उस समय भक्तों ने देवी दुर्गा से इस समस्या का हल निकालने की प्रार्थना की।

तब देवी दुर्गा ने शाकंभरी अवतार लिया, जिनकी हजारों आंखें थीं। उनकी आंखों से लगातार 9 दिनों तक पानी बरसता रहा, जिससे पूरी धरती पर हरियाली छा गई। हजारों आंखें होने से देवी का नाम शताक्षी भी प्रसिद्ध हुआ।

शाकंभरी देवी पटेल समाज के इष्टदेवियों में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इसलिए उनकी पूजा हिंदू धर्म के मुताबिक, पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शाकंभरी नवरात्र की शुरुआत होती है, को मनाया जाता हैं।

वही समाज पदाधिकारियों ने सभी से मरार समाज की संस्कृति के संरक्षण की बात कही,नई पीढ़ियों सहित सभी से समाज के विकास में योगदान देने,अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।इस अवसर पर ग्राम के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहें हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU