राज्योत्सव में दमकेगा ‘कोरिया का विकास मॉडल’…भजन, सूफी धुनों की महक और परंपरागत स्वाद से महकेगा उत्सव स्थल

विकास यात्रा की झलक एक ही मंच पर
राज्योत्सव में कोरिया जिले की साल 2000 से 2025 तक की विकास यात्रा को विशेष थीम लेआउट में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आशियाने, जल जीवन मिशन से घर-घर नल जल की सुविधा, सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं का विस्तार, पर्यटन की संभावनाएं, बिजली, सड़क और ग्रामीण ढांचे के सुदृढ़ीकरण को सहजता से समझा जा सकेगा।

साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र होगी।

‘अप्रतिम कोरिया’ का होगा विमोचन
जिले की प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधारित की कॉफी टेबल बुक ‘अप्रतिम कोरिया’ का राज्योत्सव के मंच से मुख्य अतिथि के हाथों औपचारिक विमोचन होगा।

सांस्कृतिक संध्याएं होंगी बेहद खास
राज्योत्सव के मंच पर स्कूलों के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां, भजन-संध्या, सूफी संगीत, लोकनृत्य और लोकगीत
जिलेवासियों के मन को सुर, ताल और भावनाओं से जोड़ेंगे।

परंपरागत स्वाद और स्थानीय उत्पाद भी होंगे उपलब्ध
उत्सव स्थल पर कोरिया की परंपरागत व्यंजनों का स्वाद और स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी। इससे महिला स्व-सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *