Korea Police कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पिकप में लोड लाखों का अवैध कोयला बरामद

Korea Police

Korea Police लावारिस हालत में खड़ी वाहन से जप्त हुआ कोयला

Korea Police कोरिया ! पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, इसी दौरान पेट्रोलिंग दिनांक 29.09.2022 को सूचना मिला कि सरडी चौंक के पास एक गाड़ी खड़ा है !

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Korea Police जिसमे कोयला लोड है जिसकी सूचना पर थाना चरचा की टीम ने मौके पर जाकर तस्दीक किया। मौके पर एक टाटा जेनॉन क्रमांक सी.जी. 29 ए 3323 खड़ा था तथा डाला मे कोयला लोड था।

Korea Police आस-पास वाहन मालिक का पता किया कोई पता नही चलने पर गवाहों के समक्ष एक कोयला लोड टाटा जेनॉन क्रमांक सी.जी. 29 ए 3323 जिसमे चोरी की कोयला होने की संभावना पर वाहन सहित कोयले की रकम लगभग 2,55,500 रूपये को जप्त कर थाना लाया गया।

Entertainment : Avneet Kaur ने लगाया ग्लैमर का तडक़ा, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश

Korea Police सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल साहू, प्रधान आरक्षक अमित त्रिपाठी, आरक्षक सागर लाल, अमल कुजूर, संदीप साय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU