World heart day विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के द्वारा किया गया शिविर का आयोजन

World heart day

World heart day  हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर

World heart day  चारामा ! ग्राम सिरसीदा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के द्वारा 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गैर संचारी रोगों की जांच का शिविर का आयोजन किया गया !

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/
World heart day  जिसमें सी एच ओ पूजा ओझा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा शिविर में शामिल आए लोगों का बीपी डायबिटीज मधुमेह कैंसर की जांच की गई । किसी भी प्रकार की की बीमारी या लक्षण पाए जाने पर उसका उपचार या आगे की सावधानी के बारे में बताया गया ।

साथ ही महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जानकारी दिया गया। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए किसी भी बीमारी की जानकारी होना बहुत आवश्यक है जिसके लिए उन्हें बीमारियों से जुड़ी जानकारी एवं अच्छे पोषक भोजन,आहार योगा और प्रतिदिन नियमित व्यायाम जो कि सभी के लिए भी आवश्यक है, सहित अन्य जानकारियां भी प्रदान की गई।

Korea Police कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पिकप में लोड लाखों का अवैध कोयला बरामद

  शिविर में कुल 20 लोगों की जांच की गई ,शिविर में ग्राम के सरपंच सहित ग्राम के पंच एवं गणमान्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU