Korea police : सूदखोर के खिलाफ कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

Korea police : सूदखोर के खिलाफ कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

Korea police : सूदखोर के खिलाफ कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

 

तीस हजार के जगह एक लाख चुकाये फिर भी ब्याज मांग रहा था सूदखोर, कोरिया पुलिस ने किया मामला दर्ज

अप० क० 172 / 2023
धारा 294, 506,386,452 भादवि0 4 कर्जा एक्ट

नाम आरोपी :- राजकुमार मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा उम्र 46 वर्ष निवासी सुभाषनगर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छ०ग०

गिरफ्तारी दिनांक :- 26.09.2023

थाना चरचा :-
Korea police : प्रार्थी देवदास पिता स्व० फूलसाय उम्र 58 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप कालोनी चरचा जिला कोरिया, जो एसईसीएल में नौकरी करता है, एक वर्ष पूर्व आरोपी से 30 हजार रूपया उधार मे लिया था जिसका आरोपी एक लाख रूपया ब्याज सहित वसूल कर लिया तथा पुनः दिनांक 10.10.2022 के सुबह 09 बजे प्रार्थी के घर अंदर मे डण्डा लेकर जबरन प्रवेश किया तथा भय दिखाकर पुनः ब्याज राशि वसूलने के लिये प्रार्थी को माँ बहन की अश्लील गालियां व जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी देकर प्रार्थी

Manendragarh News : पंडित दीनदयाल का जन्म शताब्दी महोत्सव उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया

Korea police : को भय दिखाकर प्रार्थी से एक कोरा चेक ले लिया एवं प्रार्थी के बैंक खाता से 25 हजार रुपये निकाल लिया। दिनांक 20.09.2023 को प्रार्थी के खाते में बोनस एक लाख 92 हजार रूपये आया था जिसको भी लेने के लिये प्रार्थी के क्वा० के सामने आरोपी जाकर ब्याज की मांग कर प्रार्थी को भय पैदा कर वसूलने का कोशिश किया है।

Kabirdham Ethanol Plant : इथेनॉल प्लांट से हजारों गन्ना किसानों को मिलेगा लाभ, संवरेगा कबीरधाम

जिससे पीडित होकर प्रार्थी ने थाना चरचा में अपराध दर्ज कराया है। विवेचना में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अति.पु.अधी. कोरिया श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के देशा निर्देश पर थाना चरचा एवं सायबर सेल की संयुक्तं टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी थाना चरचा का गुण्डा बदमाश है। आरोपी का पूर्व में भी कर्जा वसूल कर अपराध घटित करते आ रहा है इसके विरुद्ध थाना चरचा में
(01) अप0 क0 102/01 धारा 341,323,325 ,384 भादवि0 3,4 कर्जा एक्ट,
(02) अप० क० 181/04 धारा 294,506,384 भादवि०, 4कर्जा एक्ट,
(03) अप० कo 185/04 धारा 294,341,323,506,384 भादवि0 4 कर्जा एक्ट एवं (1-10)अजा/अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम
(04) अप0 क0 31/06 धारा 506 बी भादवि0 4 कर्जा एक्ट,
(05) अप क० 129/06 धारा 13 जुआ एक्ट
(06) अप० क० 56/16 धारा 294, 506,323,34 भादवि0
(07) अप० क० 132/16 धारा 341,147, 148, 294, 506बी, 353, 323, 336, 332, 186, 149 भादवि
(08) अप० क० 173/16 धारा 147,341,188 भादवि0
(09) अप० क० 171/17 धारा 13 जुआ एक्ट
का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें चालानी कार्यवाही हो चुकी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र. उप पुलिस अधीक्षक रविकांत सहारे उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, सहायक उप निरीक्षक हीरा लाल कुजूर, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी आरक्षक राजेश कुमार बाल मुकून्द पैकरा महिला आर, उषा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU