Korea police : सड़क दुर्घटना से रोड पर पड़ा था बेहोश, कोरिया पुलिस की तत्परता से बच गई जान

Korea police : सड़क दुर्घटना से रोड पर पड़ा था बेहोश, कोरिया पुलिस की तत्परता से बच गई जान

 

Korea police :  दिनांक 31.03.2023 को थाना सोनहत में शाम करीब 06.00 बजे ग्राम चेरवापारा गेज बांध जाने के रास्ते के पास मेन रोड पर दो व्यक्ति मोटरसायकल से सड़क किनारे बने बोर्ड से टकरा गये, जिसमे मोटरसायकल चालक अशोक राजवाडे निवासी ग्राम परसापारा थाना सूरजपुर की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे ओमप्रकाश

https://jandhara24.com/news/150145/navjot-singh-sidhu-navjot-singh-sidhu-will-be-released-from-jail-today-after-10-months/

Korea police : पिता राधेश्याम निवासी ग्राम परसापारा थाना सूरजपुर के सिर में गंभीर चोट आई थी और वह बेहोश था, उसी दौरान थाना प्रभारी सोनहत निरीक्षक सौरभ द्विवेदी हमराह स्टाफ नगर सैनिक महीपाल राजवाड़े के साथ शासकीय वाहन से सोनहत की ओर जा रहे थे, जब वह मौके पर पहुंचे तो घायल व्यक्ति के सिर से काफी खून बह रहा था। उसकी गंभीर

CG Unemployment Allowance Scheme : राज्य मे आज से लागू बेरोजगारी भत्ता योजना, इन्हें मिलेगा लाभ… 

हालत को देखते हुए उसे कोरिया पुलिस की टीम द्वारा तुरंत ईलाज के लिए अस्पताल ले जाना आवश्यक था। अतः बेहोश व्यक्ति की हालात से पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया, उनके द्वारा आहत् को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल ले जाने हेतु निर्देशित किया गया। घायल को थाना प्रभारी सोनहत निरीक्षक सौरभ

द्विवेदी, नगर सैनिक महीपाल राजवाड़े के साथ पुलिस वाहन से इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर ले जाया गया, जहां उसे एडमिट कराया गया एवं इलाज प्रारंभ किया गया है। कोरिया पुलिस की तत्परता से आहत् की जान बचाई जा सकी। पुलिस कप्तान ने सभी कर्मचारियों के इस कार्य में प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनायें दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU